हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti)के मौके पर दिल्ली (Delhi)के कनॉट प्लेस(Connaught place) स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर (Pracheen Hanuman Mandir)में सीएम रेखा गुप्ता(CM Rekha Gupta) ने दर्शन किए। इस दौरान बीजेपी (bjp)प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva)भी मौजूद रहे। नुपुर शर्मा(Nupur Sharma) भी बजरंगबली के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचीं। सीएम रेखा गुप्ता(CM Rekha Gupta) ने कहा कि वो दर्शन से बहुत प्रसन्न हैं। इस मौके पर वनइंडिया ने सीएम रेखा गुप्ता(CM Rekha Gupta) समेत मंदिर के मुख्य महंत पंडित सुरेश शर्मा और बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक राजेंद्र अग्रवाल से खास बातचीत की।
#hanumanjayanti #hanumanjayanti2025 #hanuman #hanumanjayantikabhai #chaitrpurnima2025 #hanumanmantra #hanumanjikipuja #vrat #vratkatha #cmrekhagupta